Edited By Kuldeep, Updated: 13 Dec, 2025 09:53 PM

जिला के किंगल के पास एक ट्रैवलर के पलट जाने से इसमें सवार 18 लोग घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि इन्हें चोटें ही आईं और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिमला (संतोष): जिला के किंगल के पास एक ट्रैवलर के पलट जाने से इसमें सवार 18 लोग घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि इन्हें चोटें ही आईं और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के तहत हरि बहादुर पुत्र खड़क बहादुर निवासी गांव चाइन बौगर तहसील चौर जाहरी जिला रूक्म आंचल रापती नेपाल ने बताया कि किंगल के पास ट्रैवलर (नंबर-एचपी 01ए.ए.7737) पलट गई। इसमें सवार 18 यात्री जख्मी हुए हैं।
इनमें से 9 का उपचार सीएचसी कुमारसैन में हुआ, जबकि 9 घायलों का एमजीएमएससी खनेरी में इलाज किया गया। पुलिस ने बालकृष्ण पुत्र कुमारों सिंह निवासी गांव मेंगा तहसील भैरी ओडा नंबर-5 नेपाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125ए के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।