Edited By Jyoti M, Updated: 17 Dec, 2025 11:07 AM

हिमाचल प्रदेश की वादियां इस समय सफेद चादर ओढ़ने को बेताब हैं और इसी के साथ शुरू हो चुका है साल का सबसे बड़ा 'टूरिस्ट कार्निवल'। क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए शिमला से लेकर मनाली तक होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की वादियां इस समय सफेद चादर ओढ़ने को बेताब हैं और इसी के साथ शुरू हो चुका है साल का सबसे बड़ा 'टूरिस्ट कार्निवल'। क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए शिमला से लेकर मनाली तक होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है। लेकिन, हजारों वाहनों की आमद के बीच कुल्लू-मनाली की सड़कों पर जाम का डर भी बना रहता है। इस चुनौती से निपटने के लिए कुल्लू पुलिस ने इस बार 'स्मार्ट और हाई-टेक' सुरक्षा चक्र तैयार किया है।
सड़कों पर नजर आएगी हाई-टेक पेट्रोलिंग
भीड़ को नियंत्रित करने और पर्यटकों की सहायता के लिए कुल्लू पुलिस के बेड़े में नए आधुनिक वाहन शामिल किए गए हैं। एसपी मदन लाल के अनुसार, ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विभाग को 8 नई गाड़ियाँ मिली हैं।
ईको-फ्रेंडली गश्त: पर्यावरण का ध्यान रखते हुए 5 इलेक्ट्रिक पेट्रोलिंग कारें तैनात की गई हैं।
हर परिस्थिति के लिए तैयार: बर्फबारी या कठिन रास्तों के लिए 4x4 वाहन और ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए इंटरसेप्टर गाड़ियाँ बजौरा से मनाली तक चौबीसों घंटे गश्त करेंगी।
सेक्टरों में बंटेगा मनाली, तैनात होंगे 'अतिरिक्त रक्षक'
मनाली जैसे व्यस्त पर्यटन स्थल पर जाम न लगे, इसके लिए पूरे शहर को अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित किया गया है। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए बाहर से अतिरिक्त बल बुलाया गया है:
5 रिजर्व पुलिस फोर्स की टुकड़ियां तैनात रहेंगी।
250 अतिरिक्त होमगार्ड जवान मुख्य चौराहों पर मोर्चा संभालेंगे।
20 दिसंबर तक सभी जवानों की तैनाती पूरी कर ली जाएगी ताकि पीक सीजन से पहले मोर्चाबंदी पुख्ता हो सके।
मणिकर्ण और तीर्थन घाटी पर भी कड़ी निगरानी
भीड़ सिर्फ मनाली तक सीमित नहीं है। अब सैलानी कसोल (मणिकर्ण घाटी), जीभी और तीर्थन वैली (बंजार) जैसे शांत इलाकों को भी खूब पसंद कर रहे हैं। इन तंग रास्तों पर ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए: भुंतर से कसोल तक के संवेदनशील पॉइंट्स पर पुलिस तैनात रहेगी।
लारजी से जीभी तक के मार्ग पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि पर्यटकों को संकरी सड़कों पर घंटों फंसना न पड़े।
हुड़दंगियों और गलत पार्किंग पर रहेगी 'तीसरी आंख'
अक्सर जश्न के माहौल में शराब पीकर उत्पात मचाने या सड़क किनारे कहीं भी गाड़ी खड़ी करने से अव्यवस्था फैलती है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि:
नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों और नशे में गाड़ी चलाने वालों से निपटने के लिए पुलिस की टीमें मुस्तैद रहेंगी।