स्कूल में एसिड ब्लास्ट मामला : शिक्षक और लैब असिस्टैंट को जारी होगा कारण बताओ नोटिस

Edited By Vijay, Updated: 19 Feb, 2020 09:26 PM

show cause notice will be issued to teacher and lab assistant

मतियाना स्कूल में हुए एसिड ब्लास्ट मामले की जांच रिपोर्ट बुधवार को कमेटी ने शिक्षा निदेशक को सौंप दी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि शिक्षकों की लापरवाही से यह मामला पेश आया है। इस दौरान लैब में छात्रों के साथ न शिक्षक था और न ही प्रयोगशाला सहायक,...

शिमला (ब्यूरो): मतियाना स्कूल में हुए एसिड ब्लास्ट मामले की जांच रिपोर्ट बुधवार को कमेटी ने शिक्षा निदेशक को सौंप दी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि शिक्षकों की लापरवाही से यह मामला पेश आया है। इस दौरान लैब में छात्रों के साथ न शिक्षक था और न ही प्रयोगशाला सहायक, ऐसे में अब विभाग मामले पर स्कूल के विज्ञान के शिक्षक और प्रयोगशाला सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहा है।

छात्र लैब में अकेले ही कर रहे थे प्रैक्टीकल 

रिपोर्ट के मुताबिक जब स्कूल की लैब में ब्लास्ट हुआ तो उस समय वहां केवल छात्र ही मौजूद थे। न वहां विज्ञान का शिक्षक था और न ही प्रयोगशाला सहायक जबकि प्रैक्टीकल के दौरान शिक्षक और प्रयोगशाला सहायक  का वहां रहना अनिवार्य होता है। इस दौरान यदि शिक्षक लैब से बाहर है तो प्रयोगशाला सहायक को छात्रों के साथ लैब में रहना चाहिए। मतियाना स्कूल में छात्र अकेले ही कैमिकल के  साथ प्रैक्टीकल कर रहे थे। गौर हो कि मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी बनाई थी। इसके बाद मंंगलवार को जांच क मेटी मतियाना स्कूल पहुंची और मौके का जायजा लिया।

शिक्षकों पर होगी नियमानुसार कार्रवाई

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि मतियाना स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही से लैब में एसिड ब्लास्ट हुआ है, ऐसे में संबंधित शिक्षक और प्रयोगशाला सहायक को मामले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों का प्रैक्टीकल समाप्त हो गया था और जब ब्लास्ट हुआ तो ये 4 छात्र लैब में थे।

राकेश सिंघा ने घेरी सरकार

स्कूल में हुए ब्लास्ट के बाद बुधवार को ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने भी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लैब का भी जायजा लिया और घायल बच्चों के बारे में जानकारी ली। वहीं इस हादसे के बारे में अध्य्यापको से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर सुविधाएं स्कूलों में उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। लैब की हालत बेहद खस्ता है और स्कूल की बिल्डिंग अभी बनी नहीं है, ऐसे में शिक्षा का विकास कैसे हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और इस मुद्दे को लेकर विधासभा में भी बहस की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!