Edited By Vijay, Updated: 07 Dec, 2025 05:13 PM

हमीरपुर जिला के बड़सर चौक पर शनिवार को हुए जोरदार धमाके की गुत्थी उलझती जा रही है। जिसे शुरू में महज एक पटाखा हादसा बताया जा रहा था, वह अब पुलिस जांच और फाेरैंसिक टीम की छापेमारी के बाद अवैध शिकार और विस्फोटक बनाने के बड़े मामले की ओर इशारा कर रहा...
बड़सर (नवनीत): हमीरपुर जिला के बड़सर चौक पर शनिवार को हुए जोरदार धमाके की गुत्थी उलझती जा रही है। जिसे शुरू में महज एक पटाखा हादसा बताया जा रहा था, वह अब पुलिस जांच और फाेरैंसिक टीम की छापेमारी के बाद अवैध शिकार और विस्फोटक बनाने के बड़े मामले की ओर इशारा कर रहा है। रविवार को फाेरैंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों और दुकानों की तलाशी में जंगली जानवर का मीट, एयर गन, तराजू और मांस काटने के औजार बरामद हुए हैं।
युवक ने पुलिस काे बताई थी ये कहानी
धमाके में घायल अतुल, जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है, उसने पुलिस को बयान दिया था कि वह चंडीगढ़ में पिज्जा शॉप पर काम करता है। उसने दावा किया कि वह दुकान के लैंटर पर दिवाली के बचे हुए पटाखे फोड़ रहा था, तभी एक पटाखा हाथ में फट गया। हालांकि, पुलिस को उसकी कहानी पर शक हुआ, जिसके बाद सख्ती से जांच शुरू की गई।
दुकानों में चल रहा था अवैध धंधा
पुलिस और फाेरैंसिक टीम ने जब घटनास्थल और आसपास की दुकानों की गहन तलाशी ली तो मामला पूरी तरह पलट गया। जांच में एयर गन, जंगली जानवर का कच्चा मांस, तराजू और मीट काटने वाले हथियार मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक यह आशंका जताई जा रही है कि यहां जंगली जानवरों के शिकार के लिए देसी बम (विस्फोटक) तैयार किए जा रहे थे, जिनमें से एक फट गया। आमतौर पर ऐसे विस्फोटकों का इस्तेमाल जानवरों को मारने के लिए किया जाता है ताकि उनका मांस महंगे दामों पर बेचा जा सके।
विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल अतुल के साथी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से मिले सैंपलों को फाेरैंसिक लैब भेजा गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि फाेरैंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और दुकानों की तलाशी ली है। वहां से मिली संदिग्ध वस्तुओं के सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लैब रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।