Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2025 06:37 PM

राजीव गांधी शापिंग कॉम्पलैक्स में तोड़फोड़ करने पर नगर परिषद ने दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। इसमें संबंधित दुकानदार से जवाब मांगा है।
चम्बा (काकू चौहान): राजीव गांधी शापिंग कॉम्पलैक्स में तोड़फोड़ करने पर नगर परिषद ने दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। इसमें संबंधित दुकानदार से जवाब मांगा है। वहीं सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। इसके अलावा तोड़फोड़ से कॉम्पलैक्स की दीवार को हुए नुक्सान की भरपाई के दुकानदार को निर्देश दिए गए हैं।
नगर परिषद ने चम्बा शहर के म्यूजियम रोड पर राजीव गांधी शापिंग काॅम्पलैक्स का निर्माण किया है। यहां दर्जनों दुकानें बनाई गई हैं। इनका आबंटन दुकानदारों को किया गया है। हाल ही में कुछ दुकानदारों ने कॉम्पलैक्स की निचली मंजिल के छोर पर सीढ़ियों का निर्माण शुरू कर दिया। बिना नगर परिषद की अनुमति के तोड़फोड़ कर डाली। शहरवासियों ने इसका विरोध किया और इसकी शिकायत नगर परिषद से की। इसके बाद नगर परिषद ने काम बंद करवा दिया।
मंगलवार को शहर के लोगों ने नगर परिषद के जेई से मिलकर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति से तोड़फोड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद नगर परिषद ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है। उधर, नगर परिषद चम्बा की जेई नीतिका ठाकुर ने बताया कि तोड़फोड़ को लेकर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें उनसे जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं कॉम्पलैक्स की दीवार को हुए नुक्सान की भरपाई भी संबंधित दुकानदारों से करवाई जाएगी।