विधानसभा: गंभीर वित्तीय संकट के कारण जनवरी तक रुकी विधायक निधि : सुक्खू

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Dec, 2025 08:38 PM

tapovan financial crisis mla fund stopped

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि गंभीर वित्तीय संकट के कारण जनवरी तक विधायक क्षेत्र विकास निधि चुकता होगी। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक 2 किस्तें जारी करने के बाद फिलहाल तीसरी किस्त जारी करने की स्थिति में नहीं है।

तपोवन (धर्मशाला) (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि गंभीर वित्तीय संकट के कारण जनवरी तक विधायक क्षेत्र विकास निधि चुकता होगी। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक 2 किस्तें जारी करने के बाद फिलहाल तीसरी किस्त जारी करने की स्थिति में नहीं है। लिहाजा इस स्थिति में विधायकों को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह विधायकों की दिक्कतों को समझते हैं, लेकिन इस समय हालात अनुकूल नहीं हैं। मुख्यमंत्री विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत विधायक क्षेत्र विकास निधि को लेकर उठाए गए मामले पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यदि केंद्र से आर्थिक सहयोग मिलता है, तभी सरकार विधायक क्षेत्र विकास निधि की तीसरी किस्त शीघ्र जारी कर सकेगी। मौजूदा परिस्थितियों में सरकार ने अपनी दिनचर्या चलाने के लिए सभी तरह के गैरजरूरी खर्च को बंद किया है, ताकि कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और पैंशनरों को पैंशन के साथ विकास कार्यों के लिए धन की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्व अनुदान घाटा (आरडीजी) राशि के 11 हजार करोड़ रुपए से घटकर 3,200 करोड़ रुपए पहुंचने से सरकार परेशानी में है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ओपीएस लागू करने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य की कर्ज लेने की सीमा भी 4,800 करोड़ रुपए कम कर दी है और राज्य को मिलने वाली 1,600 करोड़ रुपए की ग्रांट भी बंद कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की कर सीमा को कम करने और ग्रांट कम होने का मामला केंद्रीय वित्त मंत्री से भी उठाया है, लेकिन उन्होंने भी ओपीएस को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि जब पूरे देश में ओपीएस बंद हो रहा है तो हिमाचल ने कैसे इसे फिर से शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तायोग के अध्यक्ष के समक्ष भी प्रदेश की वित्तीय स्थिति को रखा है, लेकिन प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के दृष्टिगत वित्तायोग से राज्य को कोई खास मदद की उम्मीद नहीं है। इसी तरह गंभीर वित्तीय संकट के कारण अभी विधायकों को बढ़े हुए वेतन-भत्तों के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा देश की इकलौती ऐसी विधानसभा है, जहां विधायक आयकर से लेकर बिजली-पानी और टैलीफाेन के बिलों तक का भुगतान खुद करते हैं।

विधायक क्षेत्र विकास निधि रुकने से लोगों का भरोसा टूटा : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने मौजूदा वर्ष के लिए अभी तक विधायक क्षेत्र विकास निधि की केवल 2 ही किस्तें जारी की हैं। यही नहीं, जारी की गईं इन किस्तों का पैसा भी विधायकों की सिफारिश पर जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सराज में विधायक क्षेत्र विकास निधि से 71.96 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक केवल 24.50 लाख रुपए ही जारी किए हैं। इससे जनता खासकर पंचायत प्रतिनिधियों का विधायकों पर से भरोसा टूट गया है और विधायकों की बदनामी भी हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों ने अपनी इस मांग को लेकर विधानसभा परिसर में धरना भी दिया था। उन्होंने सरकार से विधायक क्षेत्र विकास निधि की तीसरी किस्त तुरंत जारी करने की मांग की।

कबड्डी महिला खिलाड़ियों को मिलेगा नकद पुरस्कार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कबड्डी विश्वकप विजेता टीम में शामिल हिमाचल के पांचों खिलाड़ियों को विश्वकप की पुरस्कार राशि के अनुपात में हिमाचल सरकार नकद ईनाम राशि देगी। इसके लिए सरकार एक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित करेगी। इस आयोजन में महिला क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम की सदस्य रेणुका ठाकुर को भी सम्मानित किया जाएगा। यह मुद्दा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के जरिए उठाया था। उधर, विधायक नीरज नैय्यर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को कम से कम आने-जाने का खर्चा तो मिलना चाहिए। एक ऐसे ही शूटिंग खिलाड़ी फरहान मिर्जा को उन्होंने 2 लाख रुपए दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!