Edited By Jyoti M, Updated: 10 Dec, 2025 10:11 AM

हमीरपुर-लंबलू सड़क पर बोहनी के पास नए पुल के निर्माण कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात को एक साल के लिए डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य के चलते बोहणी के पास मुख्य सड़क पर यातायात...
हमीरपुर। हमीरपुर-लंबलू सड़क पर बोहनी के पास नए पुल के निर्माण कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात को एक साल के लिए डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य के चलते बोहणी के पास मुख्य सड़क पर यातायात अगले वर्ष 25 नवंबर तक बंद किया गया है।
इस दौरान हमीरपुर से लंबलू की ओर जाने वाले भारी वाहन बोहनी चौक से गांव छेओरीं से होते हुए हरसों-लघवाण सड़क पर बने गुधवीं पुल के पास मुख्य मार्ग तक पहुुंच सकते हैं। इसी प्रकार लंबलू से हमीरपुर की ओर आने वाले भारी वाहन गसोता मंदिर के गेट से कोहली के रूट से हमीरपुर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा छोटे वाहनों के लिए पुराने गुधवीं पुल के पास ही डायवर्जन रूट बनाया गया है।