चंडीगढ़ में लूट की नीयत से शिमला के युवक की हत्या, चाकू से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Apr, 2025 11:01 AM

shimla youth murdered in chandigarh with the intention of robbery

चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में शिमला निवासी एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात लूट के इरादे से की गई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों किशोर कजहेड़ी इलाके...

हिमाचल डेस्क। चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में शिमला निवासी एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात लूट के इरादे से की गई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों किशोर कजहेड़ी इलाके के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 16 से 17 साल के बीच है।

क्या हुआ था?

मृतक की पहचान शिमला जिले के गांव कोग, पोस्ट ऑफिस महौग, तहसील ठियोग निवासी 35 वर्षीय काकू के रूप में हुई है। काकू चंडीगढ़ किसी काम से आया हुआ था। वह सेक्टर-43 के पास साइकिल ट्रैक पर पैदल जा रहा था, तभी दो किशोरों ने उसे लूटने की नीयत से रोका। पहले उससे मारपीट की गई और जब काकू ने बचने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसकी छाती में चाकू घोंप दिया। चाकू लगने के बाद काकू वहीं बेसुध होकर गिर गया। इसके बाद आरोपी काकू की जेब से 180 रुपये और उसका मोबाइल फोन लेकर पास के जंगल की ओर भाग गए।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही एएसपी साउथ वेस्ट अनुराग दारू, सेक्टर-61 चौकी प्रभारी एसआई गुरजीवन सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में काकू को तुरंत जीएमएसएच-16 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सबूत कैसे मिले?

एसएसपी कंवरदीप कौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वीडियो में देखा गया कि मृतक साइकिल ट्रैक पर पैदल चल रहा था और दो युवक उसके पीछे-पीछे आ रहे थे। हालांकि फुटेज थोड़ी धुंधली थी, लेकिन जांच में यह सामने आया कि वारदात के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गए थे।

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। सेक्टर-61 चौकी इंचार्ज गुरजीवन सिंह की टीम ने दोनों को कजहेड़ी स्थित एक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया।

आरोपियों का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पैदल गुरुद्वारे में लंगर खाने गए थे, लेकिन लंगर न मिलने पर वहां से प्रसाद लेकर निकल गए। रास्ते में उन्होंने काकू को अकेले देखा और उसे लूटने की योजना बना डाली। इसी दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!