Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2026 09:06 PM

राज्य की ऊंची चोटियों पर तो इंद्रदेव मेहरबान हो गए हैं, जबकि मध्य व मैदानी इलाके शुष्क पड़े हुए हैं। कोकसर में मंगलवार रात्रि को भी 3.4 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है, जबकि सोलन में जमीनी पाला पड़ा है।
शिमला (संतोष): राज्य की ऊंची चोटियों पर तो इंद्रदेव मेहरबान हो गए हैं, जबकि मध्य व मैदानी इलाके शुष्क पड़े हुए हैं। कोकसर में मंगलवार रात्रि को भी 3.4 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है, जबकि सोलन में जमीनी पाला पड़ा है। मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर व हमीरपुर में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है, जबकि बिलासपुर में घना कोहरा, पौंटा साहिब में मध्यम व ऊना में हल्का कोहरा देखा गया है। बर्फबारी की आस में मध्य इलाकों के लोग सिर्फ इंतजार ही करते नजर आ रहे हैं। मध्य इलाकों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश न होने से शुष्क ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार राज्य में सर्दी ने इस समय अपना सबसे तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है और पूरा राज्य भीषण ठंड की चपेट में है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान लगातार गिर रहा है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
सीजन की सबसे सर्द रात रही शिमला की
राज्य के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि कई अन्य स्थानों पर पारा शून्य के आसपास बना हुआ है। राजधानी शिमला में इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है, जहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान शिमला के तापमान में 1 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और यह सामान्य से 1.4 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में भी शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। लाहौल-स्पीति का ताबो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 9.4, कुकुमसेरी में माइनस 9.2, कल्पा में माइनस 5.2, नारकंडा में माइनस 2.9, रिकांगपिओ में माइनस 2, कुफरी में माइनस 1.3, मनाली में माइनस 1.4, सोलन में माइनस 1.1 और सेओबाग में माइनस 0.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 0.7, भुंतर में 0.5, धर्मशाला में 4.8, ऊना में 5.8, नाहन में 5, पालमपुर में 2, कांगड़ा में 2.5, मंडी में 2.1, बिलासपुर में 2.5 और हमीरपुर में 2.8, जुब्बड़हट्टी में 3.6, बरठीं में 0.9, पौंटा साहिब में 9, सराहन में 4.1, देहरा गोपीपुर में 7, नेरी में 4.2 और बजौरा में 1.3 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और यह सामान्य से औसतन 1.2 डिग्री नीचे बना हुआ है।
11 तक घने कोहरे का यैलो अलर्ट, 13 तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 जनवरी तक प्रदेश के निचले और मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। विभाग का कहना है कि 13 जनवरी तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और इस अवधि के दौरान बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है, जिससे लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।
शिमला व मनाली शहर सीजन की पहली बर्फबारी को तरसे
हैरानी की बात यह है कि प्रमुख हिल स्टेशनों शिमला और मनाली शहर में अभी तक सीजन की पहली बर्फबारी भी नहीं हो पाई है। वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले करीब 3 महीनों से पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, जिससे सूखे जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं और गेहूं सहित अन्य रबी फसलों तथा सेब व अन्य फलों पर इसका असर पड़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि घने कोहरे और शीतलहर के चलते खासकर सुबह और रात के समय वाहन चालकों और बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का यह दौर यूं ही बना रह सकता है।