Edited By Kuldeep, Updated: 01 Dec, 2024 04:31 PM

सर्द मौसम में भी लोगों को महंगी सब्जियों के दामों से जूझना पड़ रहा है जिससे न केवल लोगों की जेबें ढीली हो रही हैं, अपितु गृहिणियों के किचन का बजट भी बिगड़ गया है।
शिमला (संतोष): सर्द मौसम में भी लोगों को महंगी सब्जियों के दामों से जूझना पड़ रहा है जिससे न केवल लोगों की जेबें ढीली हो रही हैं, अपितु गृहिणियों के किचन का बजट भी बिगड़ गया है। तड़के का जायका भी अब फीका होने लगा है और लाल सोना कहे जाने वाले टमाटर के दाम एक बार फिर 80 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। बाहरी मंडियों से आने वाले देसी मटर के दाम 80 रुपए, जबकि पहाड़ी मटर के दाम दोगुना होकर 160 रुपए प्रतिकिलो हो गए हैं।
लहसुन ने तो पहले से ही रिकार्ड तोड़ रखे हैं और इसके दाम 400 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं, जबकि अन्य सब्जियों के दाम भी चरम पर पहुंच गए हैं। अधिकांश सब्जियां 60 रुपए से ऊपर के दामों में ही बिक रही हैं। कटहल व जिमीकंद 100 रुपए, फूलगोभी व शिमला मिर्च 80 रुपए, फ्रासबीन व खीरा 60 रुपए, बंदगोभी 60 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रही है। इसके अलावा प्याज के दाम 60 रुपए और आलू के दाम 50 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं। बताया जाता है कि आजकल विवाह शादियों के सीजन के कारण इनके दाम तेज चल रहे हैं और इस माह इसके दाम इसी प्रकार बने रहने की संभावनाएं हैं लेकिन जनवरी माह से इनके दामों में गिरावट आ सकती है।
इन सब्जियों पर ही है लोगों का दारोमदार
कुछ सब्जियों के दाम लोगों की पहुंच में चले हुए हैं और इन्हीं सब्जियों की लोग अधिक मात्रा में खरीददारी कर रहे हैं। सिंघाड़ा 50, गाजर व बैंगन 40, घीया 50 रुपए, वहीं मूली, शलगम, पालक, सरसों, मेथी व सोआ 30 रुपए के हिसाब से बिक रहा है। मंडी में फलों की भी खरीददारी होती है और खजूर 140, संतरा 80, अनार 200, सेब 100 से 120, अमरूद 100 रुपए प्रतिकिलो के अलावा केला 60 व 70 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा है।