Shimla: तुर्की के सेब पर प्रतिबंध लगाने के लिए राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Edited By Kuldeep, Updated: 20 May, 2025 06:28 PM

shimla türkiye apple ban prime minister memorandum

संयुक्त किसान मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुर्की से सेब के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसे लेकर मंगलवार को संयुक्त किसान मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की।

शिमला (भूपिन्द्र): संयुक्त किसान मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुर्की से सेब के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसे लेकर मंगलवार को संयुक्त किसान मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। मंच ने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। मंच के संयोजक हरीश चौहान ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि भारत वर्तमान में लगभग 44 देशों से सेब आयात करता है, जिसमें तुर्की भारत को प्रतिवर्ष लगभग 1.29 लाख मीट्रिक टन सेब निर्यात करता है।

उन्होंने कहा कि तुर्की भारत को सेब निर्यात से लगभग 800 से 1,000 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ अर्जित करता है। उन्होंने कहा कि तुर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले तथा पाकिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले देशों को एक कड़ा संदेश भी जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा भी उपस्थित थे।

किसानों व बागवानों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए : राज्यपाल
राज्यपाल ने मंच की मांगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया तथा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर राज्य की आर्थिक खुशहाली से जुड़ा है तथा किसानों और बागवानों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!