Edited By Jyoti M, Updated: 16 Nov, 2024 11:02 AM
जिले में चोर-लूटेरे सक्रिय हो गए हैं और अकेले मकानों को निशाना बनाकर वहां से जेवरों व गहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला के तहत सुन्नी पुलिस थाना क्षेत्र के घरयाणा गांव में सामने आया है, जब एक व्यक्ति अपने घर पर ताला लगाकर निजी काम से...
शिमला (संतोष): जिले में चोर-लूटेरे सक्रिय हो गए हैं और अकेले मकानों को निशाना बनाकर वहां से जेवरों व गहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला के तहत सुन्नी पुलिस थाना क्षेत्र के घरयाणा गांव में सामने आया है, जब एक व्यक्ति अपने घर पर ताला लगाकर निजी काम से गया और अगले दिन पहुंचा तो यहां ताला टूटा हुआ था और घर के लॉकर टूटे पड़े थे, जिसमें जेवरों सहित नकदी को चोरों ने चुरा लिया था।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में रामलाल (62) पुत्र किंटू राम निवासी गांव घरयाणा तहसील सुन्नी ने बताया कि वह 13 नवम्बर को निजी काम से बाहर गया था और अगले दिन सुबह 11 बजे जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था।
घर के लॉकर टूटे हुए थे और सोने के जेवर तीन सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी कान की बालियां, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टाॅप्स और दो सोने की नाक की बालियां, एक सोने और चांदी का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल के अलावा 43000 रुपए की नकदी गायब थी।
चुराए गए जेवरों की कीमत 2 लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (ए), 331(2) के तहत मामला दर्ज करके संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here