Edited By Kuldeep, Updated: 11 Apr, 2025 07:24 PM

शिक्षा विभाग के 60 शिक्षक 13 अप्रैल को इंटरनैशनल एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर जाएंगे। इस दौरान सचिवालय से 13 अप्रैल को शिक्षकों के दल को रवाना किया जाएगा।
शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग के 60 शिक्षक 13 अप्रैल को इंटरनैशनल एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर जाएंगे। इस दौरान सचिवालय से 13 अप्रैल को शिक्षकों के दल को रवाना किया जाएगा। शिक्षक 14 से 19 अप्रैल तक सिंगापुर एक्सपोजर विजिट पर रहेंगे। इस विजिट के दौरान शिक्षकों को वहां के स्कूलों, अकादमी का भ्रमण करवाया जाएगा। एक्सपोजर विजिट में प्रिंसीपल, हैडमास्टर, लैक्चरार और डीपीई शामिल हैं। विभाग ने शिक्षकों की सूची जारी कर दी है।
इस विजिट का आयोजन सिंगापुर की प्रतिष्ठित प्रिंसीपल एकैडमी के माध्यम से करवाया जा रहा है। सिंगापुर में सारी व्यवस्था प्रिंसीपल एकैडमी देखेगी। सिंगापुर टूअर के दौरान शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों पर ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण मिलेगा। वे प्रभावी संलग्नता और विकास की रणनीतियां और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए जांच और समस्या आधारित शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री की अगुवाई में बीते फरवरी माह में गए मेधावी बच्चों के शैक्षणिक दौरे के दौरान हिमाचल ने शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रिंसीपल एकैडमी सिंगापुर के साथ एक ऐतिहासिक करार किया है।
शैक्षणिक भ्रमण की रिपोर्ट तैयार करेंगे शिक्षक
इस दौरे से लौटने के बाद, शिक्षक एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसमें वे अपनी सीखी गई बातों को सांझा करेंगे। इस रिपोर्ट की समीक्षा शिक्षा सचिव द्वारा की जाएगी और इसे शिक्षा मंत्री के साथ सांझा किया जाएगा।