Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2024 10:41 PM
राज्य सरकार ने टांडा मैडीकल कालेज के कई डाक्टरों को पदोन्नत किया है और इसी कालेज में खाली पड़े पदों पर उन्हें नियुक्तियां दी हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने टांडा मैडीकल कालेज के कई डाक्टरों को पदोन्नत किया है और इसी कालेज में खाली पड़े पदों पर उन्हें नियुक्तियां दी हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। टांडा मैडीकल कालेज के जनरल सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफैसर डा. रामकिशन अबरोल को प्रोफैसर के पद पर पदोन्नति मिली है और इन्हें टांडा मैडीकल कालेज में खाली पड़ी सीट पर नियुक्ति दी गई है। मैडीकल कालेज टांडा में एनैस्थिसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफैसर डा. शैली राणा भी प्रोफैसर बने हैं और इन्हें यहीं पर खाली पद पर तैनाती दी है।
टांडा मैडीकल कालेज में एनैस्थिसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफैसर डा. धीरज सिंघा भी प्रोफैसर पद पर प्रोमोट हुए हैं और इन्हें इसी अस्पताल में खाली पद पर तैनात किया है। टांडा मैडीकल कालेज में ब्लड बैंक में तैनात असिस्टैंट प्रोफैसर डा. अंजली श्रीकांत चव्हाण को एसोसिएट पद पर प्रोमोशन मिली है और इन्हें इसी कालेज में खाली पद पर तैनाती दी गई है।
टांडा मैडीकल कालेज में मनोचिकित्सा विभाग में तैनात असिस्टैंट प्रोफैसर डा. पंकज कंवर एसोसिएट प्रोफैसर बन गए हैं और इन्हें भी इसी अस्पताल में खाली पद पर तैनात किया गया है। टांडा मैडीकल कालेज में जीडीओ/एमसीएच (रैनल ट्रांसप्लांट सर्जरी) विभाग के डा. अमित शर्मा असिस्टैंट प्रोफैसर के पद पर पदोन्नत हुए हैं और इसी कालेज में खाली पड़े पद पर उन्हें पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा टांडा मैडीकल कालेज में जनरल सर्जरी विभाग में बतौर असिस्टैंट प्रोफैसर कार्य कर रहे डा. नीरज गुप्ता एसोसिएट प्रोफैसर बन गए हैं और इसी अस्पताल/कालेज में खाली पड़े पद पर उन्हें तैनाती दी गई है।
4 डाक्टरों के तबादले हुए रद्द
राज्य सरकार ने जनहित में चार डाक्टरों के तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें मैडीकल ऑफिसर डा. पुनीत पराशर, डा. रेणुका, डा. सतीश पॉल व डा. रमण कुमार शामिल हैं।