कोरोना से दो की मौत, 238 निकले पॉजिटिव

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Aug, 2022 07:27 PM

shimla state 238 positive

हिमाचल में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 82 साल के व्यक्ति व मंडी में 47 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं 238 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 82 साल के व्यक्ति  व मंडी में 47 साल के व्यक्ति  ने दम तोड़ा है। वहीं 238 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 12, चम्बा 5, कांगड़ा 68, किन्नौर 9, कुल्लू 5, लाहौल-स्पीति 3, मंडी 53, शिमला 41, सिरमौर 20, सोलन 18 व ऊना के 4 मरीज शामिल हंै। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 309589 पहुंच गया है। वर्तमान में 1907 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 303489 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 150 मरीज स्वस्थ हुए हंै। प्रदेश में अभी तक कुल 4884861 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4575272 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4173 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!