Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 04:50 PM

घुमारवीं उपमंडल के साथ लगती पंचायत पट्टा के गांव सोहल के व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की लाश घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मिली है।
घुमारवीं (जम्वाल): घुमारवीं उपमंडल के साथ लगती पंचायत पट्टा के गांव सोहल के व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की लाश घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मिली है। मृतक के बेटे आशीष ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसके पिता घर से खेतों की तरफ निकले थे और रास्ते के साथ ही गिरे पड़े हुए थे।
सुबह लगभग 6 बजे इन्हें रास्ते के साथ ही गिरे हुए देखा तो आनन-फानन में घुमारवीं अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बलवंत सिंह पुत्र स्व. बुद्धि सिंह (47) गांव सोहल डाकघर नसवाल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। घुमारवीं थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।