Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 09:06 PM

पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत दरंग में इन दिनों चल रहे फोरलेन के काम में लगे एक टिप्पर चालक की रविवार रात्रि दुर्घटना में मौत हो गई।
सुलह: पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत दरंग में इन दिनों चल रहे फोरलेन के काम में लगे एक टिप्पर चालक की रविवार रात्रि दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान संजय कुमार (45) पुत्र गिरधारी लाल निवासी गांव गदियाड़ा, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। संजय कुमार यहां टिप्पर से मिट्टी उतार रहा था कि तभी टिप्पर की ब्रेक नहीं लगने से टिप्पर पीछे की तरफ लुढ़कने लगा।
ऐसे में चालक संजय कुमार ने टिप्पर के ऊपर से छलांग लगा दी, लेकिन अनबैलेंस होने के कारण वह उसी टिप्पर की चपेट में आ गया। संजय कुमार के टिप्पर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए भवारना थाना के प्रभारी गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।