Edited By Kuldeep, Updated: 02 May, 2025 05:05 PM

धर्मशाला पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की किसी जहरीली वस्तु के खाने के बाद मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह 43 वर्षीय व्यक्ति पिछले लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा था।
कांगड़ा (कालड़ा): धर्मशाला पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की किसी जहरीली वस्तु के खाने के बाद मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह 43 वर्षीय व्यक्ति पिछले लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा था। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि हमें मालूम नहीं कि इसने क्या खाया, जिसके कारण इसकी तबीयत खराब हुई। उसे उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।