Edited By Kuldeep, Updated: 14 Oct, 2024 08:44 PM
भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन की समय अवधि को बढ़ाया है।
शिमला (ब्यूरो): भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन की समय अवधि को बढ़ाया है। इसके तहत प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी एंड एसटी स्टूडैंट्स और पीएम यशस्वी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी स्टूडैंट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए छात्र नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
इसके अलावा प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम (दिव्यांग वर्ग) के लिए छात्र 15 अक्तूबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी पात्र छात्रों को तय समय में आवेदन करने को कहा है। साथ ही इसके लिए शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों व नोडल अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की है। शिक्षण संस्थानों में नोडल अधिकारी छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने में छात्रों की मदद करेंगे। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडैंट्स योजना के तहत अभी तक 1276 आवेदन मिले हैं, इसमें से 312 वैरीफाई हो चुके हैं।