Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jul, 2025 05:02 PM

लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के रैस्टोरेशन के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को 50 लाख रुपए जारी किए हैं। साथ ही आपदा से अधिक क्षतिग्रस्त हुई विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
शिमला (भूपिन्द्र): लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के रैस्टोरेशन के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को 50 लाख रुपए जारी किए हैं। साथ ही आपदा से अधिक क्षतिग्रस्त हुई विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई इस आपदा से हम सब मिलकर निपटेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर क्षेत्र का समान व संतुलित विकास करवाना हमारा दायित्व रहा है। पिछले कुछ समय से प्रदेश के अंदर जो आपदा आई है। खासकर जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में, वह बहुत ही दुखदायी है। उन्होंने स्वयं ग्राऊंड जीरों में जाकर दौरा किया तथा वहे वहां पर लोगों व सभी नेताओं से मिले।
लोगों को हर तरह का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी आपदा से बाहर निकालने के लिए सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग ग्राउंड जीरो पर तेज गति से कार्य कर रहा है। उसी दृष्टि से विभाग की एक बैठक की गई तथा उसमें निर्णय लिया कि हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र को 50-50 लाख रुपए की राशि तथा क्षतिग्रस्त इलाकों को जहां पर बहुत नुक्सान हुआ है वहां को 2 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा क्षेत्र की राशि सड़कों की बहाली, जेसीबी, टिप्पर, नालियां बनाने आदि कार्य के लिए देने का निर्णय किया है तथा यह राशि जारी भी कर दी गई है।
केंद्र से पूर्ण सहयोग लाने का किया जाएगा प्रयास
उन्होंने कहा कि वह हिमाचल में आई आपदा से हुए नुक्सान के मामले को पूरी मजबूती के साथ केंद्र सरकार तथा केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष उठाएंगे। वह जब भी दिल्ली जाते हैं तो केंद्रीय मंत्री से मिलते हैं, लेकिन वर्तमान में हिमाचल के लिए मुश्किल का समय है तथा वह अलग से इसको लेकर संबंधित विभाग के मंत्रियों के समक्ष आवाज उठाएंगे तथा हिमाचल के लिए विपक्ष के साथ मिलकर पूरा सहयोग लेने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में लोक निर्माण और शहरी विभाग के लिए केंद्र से करीब 8 हजार करोड़ प्रदेश के लिए लाने में सफल हुए हैं।
हर कार्य को दी जाएगी प्राथमिकता
विक्रमादित्य ने कहा कि काम छोटा हो या बड़ा हर कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। हो सकता है कि कोई कार्य हमारे लिए छोटा हो, लेकिन किसी दूसरे के लिए जिसका घर व जीवन उस पर आधारित हो, उसके लिए वह बड़ा हो सकता है। ऐसे में नालियां बनाने, डंगे लगाने आदि कार्य को गंभीरता से समझते हुए कार्यों को पूरी मजबूती के साथ किया जाएगा।