Edited By Kuldeep, Updated: 08 Apr, 2025 09:31 PM

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने युक्तिकरण आदेशों के तहत 40 मैडीकल, 99 नॉन मैडीकल और 310 टीजीटी आर्ट्स को ट्रांसफर किया है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने युक्तिकरण आदेशों के तहत 40 मैडीकल, 99 नॉन मैडीकल और 310 टीजीटी आर्ट्स को ट्रांसफर किया है। इसमें महिला शिक्षकों को भी अति दुर्गम दूरदराज के क्षेत्रों में ट्रांसफर किया गया है, जबकि तबादला नीति में उनके लिए विशेष प्रावधान हैं। कुछ युक्तिकरण ऐसे भी कर दिए हैं, जिसमें स्टेशन पर स्टे में जूनियर शिक्षकों को दूरदराज भेज दिया है और स्टे में सीनियर शिक्षकों को ट्रांसफर नहीं किया गया। कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने ट्राइबल क्षेत्र के स्कूलों में पहले सेवाएं दी हैं, लेकिन उनको फिर से पांगी भेज दिया है।
ऐसे में युक्तिकरण में नियमों का ध्यान रखते हुए शिक्षकों के हितों की रक्षा की जाए और इनका सुलभ समायोजन किया जाए। राजकीय टीजीटी कला संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष देश राज कालिया, महासचिव विजय हीर सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि युक्तिकरण करने के दौरान तबादला नीति के तहत किए गए प्रावधानों को ध्यान में रखा जाए और इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाए। शिक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए 15 दिन का समय दिया जाए। शिक्षा बोर्ड की परीक्षा मूल्यांकन ड्यूटी में लगे शिक्षकों को भी इस दौरान ट्रांसफर किया है। इससे मूल्यांकन कार्य भी प्रभावित होगा।