Edited By Kuldeep, Updated: 30 Mar, 2025 04:49 PM

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 120वीं कड़ी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संजौली में सुना।
शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 120वीं कड़ी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संजौली में सुना। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिलाध्यक्ष केशव चौहान, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज व संजीव चौहान सहित भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को मन की बात काफी प्रेरित करती है, जिससे वे अपने नए व्यवसाय शुरू करते हैं और हजारों लोगों को रोजगार मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार नए विजन की बात रखते हैं, जिससे लोग प्रभावित होकर कई लोगों को जागरूक करते हैं। इससे समाज को नई दिशा प्रदान होती है। प्रधानमंत्री इस माध्यम से भारत की संस्कृति की बात करते हैं। भारतीय संस्कृति की पहचाना अन्य देशों में भी देखने को मिलती है। जयराम ने इस अवसर पर कहा कि भारत की संस्कृति का व्यापक स्थान भारत को छोड़ दूसरे देशों में भी स्थापित हुआ है और भारत की संस्कृति का बोलबाला पूरे विश्व में है।
मन की बात में टैक्सटाइल वेस्ट का बताया समाधान
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपनी मन की बात में प्रधानमंत्री ने टैक्सटाइल वेस्ट का मामला उठाया, जोकि एक नई बात थी। इससे पता लगता है कि पर्यावरण के प्रति वह कितने संजीदा हैं, क्योंकि भारत टैक्सटाइल वेस्ट में नंबर वन पर आता है। उन्होंने टैक्सटाइल वेस्ट के समाधान के बारे में बताया जिससे आने वाले समय में आधुनिक तरीके से टैक्सटाइल वेस्ट का समाधान होगा, जिससे पर्यावरण भी बचेगा।
दवा मामले में गंभीरता से सरकार उठाए कदम
जयराम ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में दवा के सैंपल फेल हो रहे हैं, इस पर सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए और एक सशक्त नीति एवं सख्त मापदंडों के साथ दवा उत्पादकों से दवा उत्पादन का कार्य करवाना चाहिए। खराब दवा से मनुष्य का जीवन संकट में आ जाता है, जो कि चिंतनीय बात है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से उठाना चाहिए।