Edited By Jyoti M, Updated: 23 Dec, 2024 10:02 AM
पर्यटन केंद्र कुफरी में 2 दिनों से पर्यटकों की रौनक बढ़ने लगी हैं। मैदानी इलाकों में स्कूल-कालेज में छुट्टियों के चलते पर्यटक शिमला व कुफरी आने शुरू हो गए हैं। रविवार को सुबह से पर्यटक कुफरी का नजारा लेने के लिए आने शुरू हो गए थे तथा दिनभर...
कुफरी, (गौतम)। पर्यटन केंद्र कुफरी में 2 दिनों से पर्यटकों की रौनक बढ़ने लगी हैं। मैदानी इलाकों में स्कूल-कालेज में छुट्टियों के चलते पर्यटक शिमला व कुफरी आने शुरू हो गए हैं। रविवार को सुबह से पर्यटक कुफरी का नजारा लेने के लिए आने शुरू हो गए थे तथा दिनभर आवाजाही लगी रही।
उधर, क्रिसमस को लेकर केंद्र के विभिन्न होटलों में खूब तैयारियां चल रही हैं। होटलों में भी पर्यटकों की रौनक नजर आने लगी है, लेकिन बर्फबारी के न होने के कारण व्हाइट क्रिसमस का आनंद इस बार पर्यटक नहीं ले पाएंगे।
मौसम साफ चल रहा है और बादलों का कहीं कोई नामोनिशान नहीं है। केंद्र में आगामी 2-3 सप्ताह पर्यटकों की भीड़ रहने वाली है, जिस कारण स्थानीय व्यवसायियों का कारोबार अच्छा चलने की उम्मीद है।