Edited By Kuldeep, Updated: 10 May, 2025 05:38 PM

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के बेकसूर लोगों को मारने की सजा मिल रही है। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर हमला करके टॉप आतंकियों को ढेर किया है।
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के बेकसूर लोगों को मारने की सजा मिल रही है। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर हमला करके टॉप आतंकियों को ढेर किया है। इस ऑप्रेशन में मारे गए सभी आतंकी और उनके कमांडर मानवता के दुश्मन हैं। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय सुरक्षा कवच को भेद पाना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है। भारत ने आतंक के आकाओं को पाकिस्तान के भीतर उनके हैड क्वाटर में घुसकर मारा है।
उन्होंने कहा कि देश के लोगों को सेना पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तान हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता है। पूरी दुनिया आज भारत का रण कौशल देखकर चकित है। वह भारत का आत्म रक्षा उपकरण और एयर डिफैंस का नेटवर्क देखकर अचरज में है। उन्होंने प्रदेशवासियों से केंद्र से मिलने वाले निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में किसी भी प्रकार के खाद्य और रसद की कोई कमी नहीं है, इसलिए किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
शहीद के पति से नेता प्रतिपक्ष ने की बात
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सूबेदार मेजर पवन जरियाल की शहादत पर शोक जताया है। उन्होंने शहीद के पिता व पूर्व सैनिक गरजो सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि शहीद के पति का कहना है कि उन्हें अपने बेटे के देश के लिए शहादत देने पर गर्व है।