Edited By Kuldeep, Updated: 12 May, 2025 10:40 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ऑप्रेशन सिंदूर भारत व भारतीय सेना की सफलता का प्रमाण है।
शिमला (ब्यूरो): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ऑप्रेशन सिंदूर भारत व भारतीय सेना की सफलता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाया है। अनुराग ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवाद ने देश के बेकसूर नागरिकों की निर्मम हत्या करके भारत को चुनौती देने का काम किया था, जिसका ऑप्रेशन सिंदूर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। भारतीय सेना ने इस दौरान तय लक्ष्यों को हासिल करके पाकिस्तान को आतंकवाद पर सबक सिखाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑप्रेशन का अग्रिम पंक्ति में नेतृत्व किया और यह सुनिश्चित किया कि दुश्मन को उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि से लेकर सैन्य कार्रवाई करके दुश्मन देश को सबक सिखाया है। भारत ने अपने नागरिकों के ऊपर हुए इन आतंकी हमलों का जवाब पाकिस्तान की सीमा में घुसकर दिया है और पाक अधिकृत कश्मीर के अलावा सीमा में 500 किलोमीटर अंदर जाकर 9 हाई वैल्यू आतंकी ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया है। भारत की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी व पाकिस्तान के 35 से 40 सैनिक मारे गए हैं। इन हमलों से भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि हमारी एक ईंच जमीन पर भी यदि वह हमला करता है, तो उसे इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।