Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jan, 2025 10:02 AM
उपमंडल मुख्यालय कुमारसैन में वर्षों पुरानी कार पार्किंग की मांग नववर्ष आगमन के प्रथम दिन पूरी हुई। कुमारसैन के बस स्टैंड में बनी पार्किंग विधिवत रूप से शुरू की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रधान परिषद के प्रधान विनोद कंवर और...
कुमारसैन, (सोनी): उपमंडल मुख्यालय कुमारसैन में वर्षों पुरानी कार पार्किंग की मांग नववर्ष आगमन के प्रथम दिन पूरी हुई। कुमारसैन के बस स्टैंड में बनी पार्किंग विधिवत रूप से शुरू की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रधान परिषद के प्रधान विनोद कंवर और कुमारसैन पंचायत के पूर्व प्रधान प्रवीण वर्मा ने रिबन काटकर पार्किंग का शुभारंभ किया।
इस दौरान उनके साथ गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर एम.पी. वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि गत माह बस स्टैंड में बनी कार पार्किंग की नीलामी एच. आर.टी.सी. द्वारा की गई। पार्किंग संचालक अजीत कंवर ने बताया कि वर्ष के पहले दिन कुमारसैन में पार्किंग का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि पार्किंग शुरू होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अजीत कंवर ने मुख्यातिथि को टोपी और मफलर पहनाकर सम्मानित किया। बस स्टैंड में बनी पार्किंग में करीब 30 वाहन एक साथ खड़े किए जा सकते हैं।
इस अवसर पर पार्किंग संचालक अजीत कंवर, पूर्व बी.डी.सी. अध्यक्ष राजेश कुमार, व्यापार मंडल प्रधान सुधीर तनेजा, महेंद्र पाल वर्मा, सुधीर गौतम, राजीव ठाकुर, हेमंत शर्मा, निखिल शर्मा, संदीप ठाकुर और अन्य लोग मौजूद रहे।