Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jan, 2025 10:23 PM
जोगिंद्रनगर-पंडोह एनएच डिवीजन को बंद करने के बाद यहां पर तैनात स्टाफ को दूसरी जगह तबदील किया गया है। इसके अलावा हमीरपुर एन.एच. डिवीजन का पुनर्गठन किया जा रहा है। एन.एच. डिवीजन बंद होने से यहां से 43 व्यक्तियों के स्टाफ को तबदील किया गया है।
शिमला (ब्यूरो): जोगिंद्रनगर-पंडोह एनएच डिवीजन को बंद करने के बाद यहां पर तैनात स्टाफ को दूसरी जगह तबदील किया गया है। इसके अलावा हमीरपुर एन.एच. डिवीजन का पुनर्गठन किया जा रहा है। एन.एच. डिवीजन बंद होने से यहां से 43 व्यक्तियों के स्टाफ को तबदील किया गया है। तबदील किए गए स्टाफ में 2 जेई, 2 अधीक्षक ग्रेड-टू, 9 वरिष्ठ सहायक, 1 जूनियर ड्राफ्टसमैन, 1 पटवारी, 4 चालक, 4 वर्क इंस्पैक्टर, 3 रोड रोलर चालक, 1 इवैक्वेटर ऑप्रेटर, 2 इवैक्वेटर कम लोडर ऑप्रेटर, 3 चौकीदार, 1 दैनिक वेतन भोगी चौकीदार, 3 मैसन, 2 स्वीपर, 1 रैगुलर क्लीनर व 1 चपड़ासी शामिल हैं।