Edited By Jyoti M, Updated: 27 Apr, 2025 11:19 AM

रोहड़ू उपमंडल के तहत अपने ही साथी का मर्डर करके नेपाली मौके से फरार हो गया। घटना चिड़गांव थाना के तहत पेश आई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में तेश चौहान पुत्र केशव राम निवासी गांव बराल डाकघर जड़ग रोहड़ू ने बताया कि 16 अप्रैल को हरिद्वार से दो नेपाली...
शिमला (संतोष): रोहड़ू उपमंडल के तहत अपने ही साथी का मर्डर करके नेपाली मौके से फरार हो गया। घटना चिड़गांव थाना के तहत पेश आई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में तेश चौहान पुत्र केशव राम निवासी गांव बराल डाकघर जड़ग रोहड़ू ने बताया कि 16 अप्रैल को हरिद्वार से दो नेपाली कृष्ण और हरी मजदूरी व चौकीदारी के लिए अपने बगीचे चिल्लाला में ढारा में रखे थे।
26 अप्रैल को जब बगीचे में गया तो देखा कि ढारा बाहर से बंद था। जब दरवाजा खोला तो अन्दर कृष्ण नेपाली की लाश पड़ी थी और हरी फरार था, जिससे शक है कि हरी ने ही ये कृत्य किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103,(1) के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर फरार नेपाली हरी की तलाश शुरू कर दी है।