Edited By Kuldeep, Updated: 19 Oct, 2024 09:06 PM
सदर थाना शिमला पुलिस की टीम ने गंज बाजार में गश्त के दौरान 2 नेपालियों को 10 पेटी अवैध शराब सहित धर दबोचा है। पुलिस ने अलग-अलग 2 मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिमला (संतोष): सदर थाना शिमला पुलिस की टीम ने गंज बाजार में गश्त के दौरान 2 नेपालियों को 10 पेटी अवैध शराब सहित धर दबोचा है। पुलिस ने अलग-अलग 2 मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले के तहत पुलिस की टीम जब गंज बाजार में गश्त पर थी तो सुबह 4.30 बजे एक व्यक्ति अपनी पीठ पर प्लास्टिक का थैला लेकर गंज बाजार की ओर आ रहा था, जो पुलिस को देखकर झेंप गया और वापस मुड़ने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोका और उसने अपना नाम मनवीर खड़गा पुत्र स्व. बेगू खड़गा निवासी गांव ओखिन बंगलाखुरी सल्यान आंचल नेपाल हाल रिहायश धारा निकट लव कुश गेट कृष्णा नगर शिमला बताया।
बैग से 60 बोतलें देसी शराब मिलीं। उसके बाद यही पुलिस टीम जब 5.30 बजे दोबारा गश्त पर निकली तो एक अन्य नेपाली भी प्लास्टिक बैग लेकर आया, जो पुलिस को देखकर झेंप गया। उसने अपना नाम देपेंद्र कुमार पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम ओखरानी डाकघर बागाचौर सल्यान आंचल नेपाल हाल रिहायश जनक राज ढाबा गंज बाजार शिमला बताया। इसके पास से भी 60 बोतलें देसी शराब की बरामद हुईं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दोनों मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।