Edited By Jyoti M, Updated: 20 Mar, 2025 12:44 PM
नगर परिषद ने शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्याकरण के लिए एक सख्त अभियान चलाते हुए सड़क पर अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 42 चालान काटे तथा हजारों रुपए का जुर्माना वसूला। नगर परिषद ने सफाई पर्यवेक्षक मनोज चौहान की अगुवाई में...
रोहडू, (कुठियाला): नगर परिषद ने शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्याकरण के लिए एक सख्त अभियान चलाते हुए सड़क पर अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 42 चालान काटे तथा हजारों रुपए का जुर्माना वसूला। नगर परिषद ने सफाई पर्यवेक्षक मनोज चौहान की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण, कूड़ा-कचरा प्रबंधन में लापरवाही और सड़क पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई के दौरान कुल 42 चालान काटे जिनमें अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ी-फड़ी के लिए 36, मिश्रित (गीला और सूखा) कूड़ा-कचरा के 5 तथा एक चालान सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने का किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अधिकारियों ने दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों को सख्त आदेश दिया कि वे तुरंत प्रभाव से अवैध रूप से अपनी दुकानें और रेहड़ी-फड़ी लगाना बंद करें। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक मनोज चौहान ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले दिनों में और तेज गति से चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाना है जिसके लिए सड़कों पर बेतरतीब ढंग से लगाई गई अवैध दुकानों को हटाया जाएगा और कचरा प्रबंधन को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि शाम के समय कुछ दुकानदार अब भी कचरा सड़कों पर फेंक रहे हैं, जिससे न केवल गंदगी फैल रही है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी कचरे में किसी दुकानदार या व्यक्ति का पता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की गाड़ियां और सफाई कर्मी शाम के समय हर दुकान से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाने के लिए तैनात किए गए हैं। इस नियम का पालन करना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा सड़कों पर कूड़ा फैंकने, अतिक्रमण करने या सफाई नियमों की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के इस अभियान का उद्देश्य शहर में साफ-सफाई के मानकों को प्रभावी ढंग से लागू करना और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा उठाए गए इस कदम को शहरवासियों का भी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने नगर परिषद के इस अभियान को शहर के सौंदर्याकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।