Edited By Kuldeep, Updated: 12 Mar, 2025 05:15 PM

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि विधायक क्षेत्र विकास निधि सभी विधायकों को जारी कर दी गई है। विधायक समय रहते अपनी इस राशि को खर्च कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश सरकार की स्थिति जिस तरह से प्रस्तुत कर रहा है, वैसी नहीं है।
शिमला (कुलदीप): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि विधायक क्षेत्र विकास निधि सभी विधायकों को जारी कर दी गई है। विधायक समय रहते अपनी इस राशि को खर्च कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश सरकार की स्थिति जिस तरह से प्रस्तुत कर रहा है, वैसी नहीं है। सरकार की तरफ से प्रतिबद्ध सबकी देनदारियों को चुकता किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की तरफ से विधायक क्षेत्र विकास निधि को जारी नहीं करने को लेकर उठाए गए मामले के उत्तर में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए 360 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा एचआरटीसी में वेतन और पैंशन को नहीं रोका गया है। उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने एचआरटीसी पैंशन को लेकर जो मामला उठाया था, वह सही नहीं था तथा इसका प्रमाण उनके पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की स्थिति वैसी नहीं है जैसे विपक्ष दिखा रहा है।
एक वार्ड नशा मुक्ति के लिए आरक्षित हो : राम कुमार
कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मांग की कि सोलन जिला के अस्पतालों में एक वार्ड नशा मुक्ति के लिए आरक्षित होना चाहिए। उनके विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ में बाॅर्डर एरिया से नशा आ रहा है। ऐसे में नालागढ़ में बड़ा अस्पताल बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने चिट्टे को लेकर एसपी बद्दी की तरफ से की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के समय में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अजय ठाकुर को डीएसपी की नौकरी दी गई। इससे पहले खिलाड़ियों को निचले स्तर पर नौकरी दी जाती थी। उन्होंने बीबीएन में सीवरेज सिस्टम के खराब होने से फैल रही गंदगी का मामला भी उठाया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व विधायक ने भी देखी कार्यवाही
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राधा रमण शास्त्री और पूर्व विधायक गोविंद राम ने विधानसभा की कार्यवाही को वीवीआईपी दीर्घा से देखा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन में उनका परिचय करवाया।