Shimla: जोनांग बौद्ध मठ से लापता दो नाबालिग भिक्षु बरामद

Edited By Kuldeep, Updated: 13 Apr, 2025 06:30 PM

shimla missing monk found

शहर के उपनगर संजौली में स्थित जोनांग टेकन फुत्सोक चोलिंग बौद्ध मठ से लापता हुए दो नाबालिग भिक्षुओं को पुलिस ने लापता होने के दर्ज किए मामले के 10 घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया है।

शिमला (संतोष): शहर के उपनगर संजौली में स्थित जोनांग टेकन फुत्सोक चोलिंग बौद्ध मठ से लापता हुए दो नाबालिग भिक्षुओं को पुलिस ने लापता होने के दर्ज किए मामले के 10 घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इन्हें ढली चौक से खोज निकाला है। यह दोनों भिक्षु 10 अप्रैल को बिना बताए ही मठ से अचानक गायब हो गए थे, जिसके उपरांत मठ प्रबंधक ने ढली पुलिस थाना में दोनों के अगवा होने का मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चों ने घूमने की योजना बनाई थी और मठ प्रबंधन को बिना बताए निकल पड़े, लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण वे अपने मठ नहीं लौट सके। दोनों के पास मोबाइल फोन नहीं था, जिससे वह किसी से संपर्क भी नहीं कर पाए। लापता हुए दोनों बच्चे अलग-अलग राज्यों से संबंधित थे, जिनमें एक की उम्र 12 वर्ष है और वह अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जिले से है, जबकि दूसरा 13 वर्षीय बालक पश्चिम बंगाल का निवासी है। दोनों मठ में बौद्ध परंपराओं का प्रशिक्षण ले रहे थे। मठ प्रशासन के अनुसार घटना वाले दिन दोनों बच्चे सामान्य दिनचर्या में शामिल थे और किसी भी तरह की असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई थी।

जोनांग टेकन फुत्सोक चोलिंग मठ भारत में जोनांग परंपरा का इकलौता मठ है। इसकी स्थापना वर्ष 1963 में अमदो लामा जिनपा द्वारा की गई थी और पहले यह सांगे चोलिंग नाम से जाना जाता था। यह मठ संजौली की एक पहाड़ी पर स्थित है और यहां वर्तमान में 100 से अधिक भिक्षु निवास करते हैं। यह तिब्बती बौद्ध परंपरा के अंतर्गत संचालित होता है और यहां भिक्षुओं को धार्मिक अध्ययन व साधना की शिक्षा दी जाती है। मठ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार भिक्षु ऊंची पहाड़ी पर रंग-बिरंगे प्रार्थना झंडे लगाते हैं, जो तिब्बती संस्कृति में शांति और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं। लापता हुए दोनों भिक्षु भी इसी परंपरा के प्रशिक्षण के तहत मठ में रह रहे थे।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि लापता होने के दर्ज किए गए मामले के 10 घंटे में ही दोनों को ढली चौक से बरामद करके मठ प्रबंधन को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि लापता हुए बच्चों को खोजने में शिमला पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है और उन्हें ढूंढ निकाल लेती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!