Edited By Kuldeep, Updated: 21 Dec, 2024 11:04 PM
शिमला शहर में पड़ोसी ने नाबालिगा को पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर एक दिन घर में घुसकर परिजनों के साथ न केवल गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकियां दीं, अपितु नाबालिगा के पिता को डंडों से पीट दिया।
शिमला (संतोष): शिमला शहर में पड़ोसी ने नाबालिगा को पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर एक दिन घर में घुसकर परिजनों के साथ न केवल गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकियां दीं, अपितु नाबालिगा के पिता को डंडों से पीट दिया। नाबालिगा की माता ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। यह घटना शहर के कृष्णानगर इलाके की है। सदर थाना पुलिस शिमला में दर्ज हुए मामले के अनुसार एक महिला ने बताया कि पिछले वर्ष पड़ोसी लड़के के संपर्क में उसकी नाबालिग बेटी आई, जिसने उसे शादी का झांसा दिया और बार-बार उसके साथ गलत काम करता रहा।
15 दिसम्बर को जब वह अपने घर में थी तो यही युवक वहां आया और उनके साथ गाली-गलौच करने लगा तथा जान से मारने की धमकियां दीं। इस बीच में उसके पति के साथ उसने डंडों से मारपीट की, जिससे उसके पति को चोटें आई हैं। बहरहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 65(1), 115(2), 351(2), 3(5) तथा पोक्सो अधिनियम की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नाबालिगा का मैडीकल करवाया जा रहा है। आरोपी युवक को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी।