Shimla: 41 आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर हुए तबदील, कुछ का म्यूचुअल ट्रांसफर

Edited By Kuldeep, Updated: 09 May, 2025 05:38 PM

shimla medical officer

राज्य सरकार ने 41 आयुर्वैदिक मैडीकल आफिसर (एएमओ) के तबादले किए हैं। इनमें से कुछ को रिक्त पड़े पदों पर तैनाती दी गई है, जबकि कुछेक का म्यूचुअल आधार पर ट्रांसफर किया गया है।

शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने 41 आयुर्वैदिक मैडीकल आफिसर (एएमओ) के तबादले किए हैं। इनमें से कुछ को रिक्त पड़े पदों पर तैनाती दी गई है, जबकि कुछेक का म्यूचुअल आधार पर ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में आयुष विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

ट्रांसफर हुए एएमओ में डा. हीना बत्ता को पूना ऊना से अजौली ऊना, डा. मुकेश कुमार को जाजरी हमीरपुर से कक्कड़ हमीरपुर, डा. विजेंद्र सिंह को मुंडखर हमीरपुर से खटेड़वाड़ हमीरपुर, डा. वरूण अरोड़ा को मलांगड़ ऊना से बलौल कांगड़ा, डा. दिशा ठाकुर को अजौली से पूना, डा. ममता चौधरी को खटेड़वाड़ से मुंडखर, डा. मीनू सैणी को मैंहदोबाग सिरमौर से डिलमन सिरमौर, डा. संजय कुमार को खुड्डी मंडी से कोठुंआ मंडी, डा. संदीप वैद्य को माजरा सिरमौर से चमडोली चम्बा, डा. संदीप कुमार वर्मा को लिओ किन्नौर से तंबोल बिलासपुर, डा. वरुण गर्ग को खरगाट चम्बा से 10 बेडिड तलमेहड़ा ऊना, डा. शिवानी को जोगिंद्रनगर मंडी से धनाग कांगड़ा, डा. पुष्प राज को कोकसर लाहौल-स्पीति से गालटू मंडी तबदील किया गया।

डा. गगनदीप को सुमरा किन्नौर से कोटी हरियाला बिलासपुर, डा. बिंदिया डोगरा को खील मंडी से हरवानी कांगड़ा, डा. भावना कुमारी को रजवाड़ी मंडी से चम्बा नौन मंडी, डा. मनोज कुमार नाको किन्नौर से बड्डू बिलासपुर, डा. रेणुका शर्मा को सरोट शिमला से मसेरन मंडी, डा. सुनील कुमार को बटरां हमीरपुर से मनिहाल हमीरपुर, डा. शिवानी कतना को ग्वाल पत्थर हमीरपुर से हमीरपुर, डा. अक्षय शर्मा को हमीरपुर से ग्वाल पत्थर, डा. रुचिका शर्मा को बटेहड़ा मंडी से धारली मंडी, डा. रोहित चौधरी को गंगटोली ऊना से जावर ऊना, डा. बबीता कुमारी को प्लाकवाह ऊना से सोलग बिलासपुर, डा. नीरज कुमार को ननग्रा ऊना से पुबोवाल ऊना, डा. धीरज शर्मा को ढलियारा कांगड़ा से करोई कांगड़ा, डा. रूचि भगोटिया को भरवाल कांगड़ा से लंबीपुखर कांगड़ा तबदील किया गया।
 
डा. दीपक नरयाल को बरियाल कांगड़ा से भनाई कांगड़ा, डा. विवेक शर्मा को पनियाला कांगड़ा से समलेट कांगड़ा, डा. पूनम जाबंला को पुबोवाल से ननग्रा, डा. इंदू को पचैहली कुल्लू से रौरघाट कुल्लू, डा. संजीव कुमार धीमान को ज्वार ऊना से गंगोटी ऊना, डा. विनोद कुमार को धारली मंडी से बटेहड़ा मंडी, डा. निशा बनोटा को भोगरवां कांगड़ा से पनियाला, डा. नवनीत भारद्वाज को रौरघाट से पचैहली, डा. अल्पना शर्मा को मनिहाल से बटरां, डा. अनु शर्मा को पीरन शिमला से कंदरौर बिलासपुर, डा. प्रशांत सूद को कौंलावाला भुड्ड सिरमौर से 10 बेडिड जोह ऊना, डा. मोहिनी बिष्ट को गड्डीधर मंडी से रोपा थथार मंडी, डा. मुनीष कुमार को रारंग किन्नौर से कंगैन कांगड़ा और डा. सपना कपूर को जबरोग सिरमौर से गुमटी सिरमौर को तबदील किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!