Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2025 10:12 PM
वन माफिया जंगलों से अवैध रूप से काटे अवैध पेड़ों से तैयार किए स्लीपर को ठिकाने लगाने के लिए अब कंडम यानि कबाड़ में बेची गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं। वन विभाग ने चौपाल के कुपवी में 2 मारुति गाड़ियों से देवदार के छोटे व बड़े 28 स्लीपर बरामद किए।
शिमला (ब्यूरो): वन माफिया जंगलों से अवैध रूप से काटे अवैध पेड़ों से तैयार किए स्लीपर को ठिकाने लगाने के लिए अब कंडम यानि कबाड़ में बेची गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं। वन विभाग ने चौपाल के कुपवी में 2 मारुति गाड़ियों से देवदार के छोटे व बड़े 28 स्लीपर बरामद किए। जब इन गाड़ियों के मालिकों का पता किया गया तो पता चला कि यह दोनों गाड़ियों दो वर्ष पहले कबाड़ में बेची गई हैं। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि दो वाहन में देवदार के स्लीपर अवैध रूप सेे ले जाए जा रहे हैं। कुपवी वन विभाग की टीम ने एक ओर जहां चैक पोस्ट को सीज किया, वहीं टीम ने इन वाहनों का पीछा किया, लेकिन इस दौरान वन माफियों को पता चल गया कि उनके वाहनों का पीछा किया जा रहा है।
ऐसे में वे रास्ते में ही अपना वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए। इस दौरान जब वन विभाग की टीम चैक पोस्ट के पास पहुंची तो उन्हें पता चला कि वाहन वहां पर पहुंचे ही नहीं। इसके बाद टीम ने वापस आकर सड़क किनारे खड़े सभी वाहनों को चैक किया। इस दौरान दो गाड़ी में 28 स्लीपर टीम ने बरामद किए। इसकी वन विभाग ने पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है तथा दोनों ही कार जब्त की हैं। इस दौरान जांच में पता चला है कि यह दोनों गाड़ियों दो वर्ष पहले कबाड़ में बेची गई थीं। ऐसे में अब इन वन माफियों का पता लगाया जा रहा है।