Shimla: स्थानीय मटर की हुई मंडी में आमद, दाम 160 रुपए प्रतिकिलो

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Nov, 2024 09:41 AM

shimla local peas arrive in the market price is 160 rupees per kg

पर्वों व शादी विवाह के सीजन के समाप्त होने के उपरांत भी लोगों को कई महंगी सब्जियों का डंक झेलना पड़ रहा है। हालांकि स्थानीय मटर की खेप भी मंडी पहुंच गई है, लेकिन इनके दाम 160 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं।

शिमला, (संतोष): पर्वों व शादी विवाह के सीजन के समाप्त होने के उपरांत भी लोगों को कई महंगी सब्जियों का डंक झेलना पड़ रहा है। हालांकि स्थानीय मटर की खेप भी मंडी पहुंच गई है, लेकिन इनके दाम 160 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं।

हालांकि बाहरी मंडियों से आने वाले मटर के दाम 80 से 140 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं, लेकिन लोकल मटर के दामों ने रफ्तार पकड़ी हुई है। टमाटर 70 रुपए व प्याज के दाम भी 60 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं, 

वहीं आलू के दाम 50 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं। इसके अलावा फ्रासबीन, बंदगोभी, गाजर, फूलगोभी, अरबी के दाम भी 60 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं, जिससे लोगों की जेबें ढीली हो रही हैं, वहीं गृहणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है। करेला, जिमीकंद, कटहल व परवल के दाम 100 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं।

लहसुन के दाम 400 रुपए प्रतिकिलो ज्यों के त्यों बने हुए हैं, जबकि अदरक का दाम थोड़ा नीचे आया है और यह 100 रुपए प्रतिकिलो चला हुआ है। मंडी में कुछ सब्जियों के दाम लोगों की थोड़ी पहुंच में चले हुए हैं और लोग इन्हीं सब्जियों की अधिक मात्रा में खरीददारी कर रहे हैं। भिंडी 40, बैंगणी 40, घीया 40, मूली 30, शिमला मिर्च 40, बैंगन 20, सिंघाड़ा 50, शलगम 50, खीरा 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे हैं। इन दिनों मंडी में साग की खूब भरमार है।

पालक 20, साग 20, मैथी 20, सोया 30 रुपए गुच्छी बिक रहा है। वहीं मंडी में फलों की भी खूब बिक्री होती है। खजूर 160 रुपए, संतरा 100 का डेढ़ किलो, अमरूद 100 रुपए, गोल्डन सेब 120 रुपए, अंगूर 300 रुपए, शरीफा 160 रुपए, अनार 150 रुपए प्रतिकिलो, जबकि केला 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा है।

सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेषर नाथ ने कहा कि अधिकांश सब्जियों के दाम थोड़े नीचे आ गए हैं और कुछेक सब्जियों के दाम ही थोड़े ऊंचे चले हुए हैं। मटर की बाहरी मंडियों सहित स्थानीय खेप आने लगी है और मटर सहित प्याज आदि के दामों में आगामी एक सप्ताह में गिरावट आने की संभावनाएं हैं, जिससे लोगों को राहत होगी।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!