पहले चरण में आई.जी.एम.सी., चमियाना तथा टांडा में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Aug, 2023 09:18 PM

shimla igmc chamiyana tanda robotic surgery

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को सचिवालय में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं, बजट घोषणाओं और इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं की प्रगति पर सभी प्रशासनिक सचिवों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को सचिवालय में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं, बजट घोषणाओं और इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं की प्रगति पर सभी प्रशासनिक सचिवों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक सचिव राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं और अन्य घोषणाओं को समयबद्ध पूर्ण करने की दिशा में उचित कार्रवाई करें ताकि प्रदेशवासी योजनाओं से शीघ्र लाभान्वित हो सकें। उन्होंने सभी विभागों को लंबित फाइलों का शीघ्र निपटारा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में आधुनिक तकनीक का समावेश कर सेवाओं को और अधिक सुलभ किया गया है और इससे विभागीय कार्य प्रणाली में भी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण, लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए यू.वी. तकनीक का उपयोग, पर्यटन को बढ़ावा देने और अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी आरंभ करने सहित अन्य परियोजनाओं को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। सी.एम. ने कहा कि इस दिशा में संबंधित विभाग समय सीमा तय कर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पहले चरण में आई.जी.एम.सी. शिमला और चमियाना तथा टांडा मैडीकल कालेज में रोबोटिक सर्जरी सुविधा शीघ्र आरंभ की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग शीघ्र सभी औपचारिकताएं पूरी करे। आदर्श स्वास्थ्य संस्थान योजना के तहत ग्रामीण स्तर के 36 स्वास्थ्य संस्थानों में 6-6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है तथा शेष स्वास्थ्य संस्थानों में इसी वर्ष दिसम्बर माह तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने वन स्वीकृतियों के मामलों के समयबद्ध निपटारे के भी निर्देश दिए ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके। बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा, सी.एम. के प्रधान सचिव भरत खेड़ा और अन्य प्रशासनिक सचिव भी उपस्थित थे।

...ताकि गांवों में रहने वाले लोग आत्मनिर्भर बन सकें
सी.एम. ने कहा कि सरकार राजस्व, पुलिस सहित अन्य सभी विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कई कदम उठा रही है ताकि गांवों में रहने वाले लोग आत्मनिर्भर बन सकें।

सड़कों के निर्माण में ड्रेनेज एवं क्रॉस ड्रेनेज अनिवार्य
सी.एम. सुक्खू ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ ही आधारभूत अधोसंरचना निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। सी.एम. ने कहा कि सड़कों के निर्माण में भी ड्रेनेज एवं क्रॉस ड्रेनेज को अनिवार्य बनाया जाएगा।

3 हजार करोड़ से अधिक का होगा निवेश
मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क और चिकित्सा उपकरण पार्क के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसके तहत 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा।

प्रत्येक सप्ताह सी.एम. की अध्यक्षता में होगी मंडे मीटिंग
मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वह प्रत्येक सोमवार को सभी प्रशासनिक सचिवों के साथ नियमित आधार पर समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रशासनिक सचिवों के साथ हुई बैठक करीब 4 घंटे तक चली। उन्होंने कहा कि सरकार प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति की आर्थिक मदद करेगी। इसके लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

कैसे हिमाचल को अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके
सी.एम. ने कहा कि कैसे हिमाचल को अपने पैरों पर खड़ा किया जाए, उस दिशा में सरकार निरंतर काम कर रही है तथा आगामी 4 सालों में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव कार्यों के लिए बड़ी क्रेनों की जरूरत होती है। पेड़ गिर जाते हंै तो उन्हें काटने व हटाने के लिए आवश्यक मशीनरी की आवश्यकता होती है। ऐसे में सरकार ने 30 करोड़ रु पए बड़ी-बड़ी मशीनरी खरीदने के लिए दिए हैं ताकि बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!