Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jul, 2025 07:22 PM

जिला किन्नौर में बीते दो दिन बारिश होने से तथा यात्रा मार्ग नाले में जलस्तर बढ़ने से दो दिनों तक स्थगित की गई किन्नर कैलाश यात्रा को बुधवार से फिर से शुरू कर दिया गया है जिससे श्रद्धालु यात्रा पर जा सकेंगे।
रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में बीते दो दिन बारिश होने से तथा यात्रा मार्ग नाले में जलस्तर बढ़ने से दो दिनों तक स्थगित की गई किन्नर कैलाश यात्रा को बुधवार से फिर से शुरू कर दिया गया है जिससे श्रद्धालु यात्रा पर जा सकेंगे। एसडीएम कल्पा अमित ने बताया कि दो दिन के बाद फिर से यात्रा शुरू होने पर बुधवार को 417 यात्रियों ने यात्रा में भाग लिया, जिनमें 209 ऑनलाइन और 208 ऑफलाइन पंजीकृत श्रद्धालु शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 26 एवं 27 जुलाई के लिए यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना है जिसके लिए 24 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इच्छुक श्रद्धालु निर्धारित तिथि एवं समय पर पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध किया है कि पंजीकरण के समय अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही भरें एवं यात्रा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।