Edited By Kuldeep, Updated: 02 May, 2025 09:44 PM

राज्य सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश संशोधित किए हैं। इसके तहत निदेशक लैंड रिकार्ड से नगर निगम धर्मशाला के पद पर तब्दील की गई वर्ष 2019 बैच की आईएएस अधिकारी रितिका के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं।
शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश संशोधित किए हैं। इसके तहत निदेशक लैंड रिकार्ड से नगर निगम धर्मशाला के पद पर तब्दील की गई वर्ष 2019 बैच की आईएएस अधिकारी रितिका के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं। इसी तरह वर्ष 2021 बैच के आईएएस विजय वर्धन, जो स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव पद के लिए तब्दील किए गए थे, उनको निदेशक पब्लिक फाइनांस एंड पब्लिक इंटरप्राइजिज के साथ विशेष सचिव वित्त का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही वर्ष 2011 बैच के आईएएस डा. विशाल शर्मा सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पद पर पहले की तरह कार्य करते रहेंगे। राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 12 अधिकारियों को भी नए पदों पर तैनाती दी है। इसमें से अधिकांश तैनातियां पदोन्नति के बाद दी गई हैं।
इसमें संयुक्त सचिव एसएडी मंजीत बंसल को संयुक्त सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और अवर सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग राजेश गौतम को अवर सचिव वित्त के पद पर तब्दील किया गया है। शेष तैनातियां पदोन्नति के बाद की गई हैं। इसमें प्रोमिला शर्मा को अवर सचिव जीएडी, राजिंद्र सिंह नेगी को अवर सचिव राजस्व, अरविंद कुमार को अवर सचिव तकनीकी शिक्षा, जय प्रकाश को अवर सचिव कृषि, कपिल मोहन को अवर सचिव एसएडी, नारायण सिंह को अवर सचिव पशुपालन, प्रदीप चौहान को अवर सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, डा. गोपाल कृष्ण को अवर सचिव एसएडी और राजीव कुमार को प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी के पद पर तैनाती दी गई है।