Edited By Jyoti M, Updated: 03 Feb, 2025 12:46 PM
शिमला ग्रामीण, कुसम्पटी व रामपुर में एचआरटीसी के सरैंडर रूटों पर प्राइवेट बसें दौड़ेंगी। एचआरटीसी ने आरटीओ शिमला के तहत 15 रूटों पर बसें चलाने के लिए सरैंडर किया है। जिन पर आने वाले दिनों में प्राइवेट बस ऑप्रेटर्ज बसें चलाएंगे, हालांकि जब तक रूट...
शिमला (राजेश): शिमला ग्रामीण, कुसम्पटी व रामपुर में एचआरटीसी के सरैंडर रूटों पर प्राइवेट बसें दौड़ेंगी। एचआरटीसी ने आरटीओ शिमला के तहत 15 रूटों पर बसें चलाने के लिए सरैंडर किया है। जिन पर आने वाले दिनों में प्राइवेट बस ऑप्रेटर्ज बसें चलाएंगे, हालांकि जब तक रूट आबंटित होने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती, तब तक निगम रूटों पर सेवाएं देता रहेगा।
निगम द्वारा शिमला व रामपुर में रूटों को सरैंडर किया है, जिनमें से अधिकतर शिमला ग्रामीण से चलने वाले रूट हैं। वहीं परिवहन विभाग ने रूट लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी खोल दिया है। ऑप्रेटर्ज व बस चलाने वाले इच्छुक व्यक्ति 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं और रूट लेने के लिए संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। रूट आबंटित होने के बाद ऑप्रेटर्ज इन रूटों पर बसें चलाएंगे। वहीं रूट मिलने का अंतिम निर्णय आरटीए की बैठक में होगा।
शिमला शहर के इन एचआरटीसी रूटों पर चलेंगी प्राइवेट बसें
निगम प्रबंधन शिमला शहर से चलने वाले रूट रोहड़ू से टिक्कर-मडोंल, मडोंल-टिक्कर रूट को सरैंडर किया है। इसी तरह शिमला-जुग्गुर-डिब्बर वाया धरेच, शिमला आई.एस.बी.टी.-रामपुरी नेरी-शिमला, शिमला आईएसबीटी-चमलोक खड्ड वाया धरोगड़ा दोपहर, शिमला आईएसबीटी गिरीपुल, शिमला आईएसबीटी-घणाहट्टी, शिमला आईएसबीटी-कुफ्टू-बनगढ़ शाम, शिमला आईएसबीटी-कुनिहार, शिमला आईएसबीटी-पनेश गवाही वाया चक्कर, शिमला आईएसबीटी डरगोट वाया बालूगंज, शिमला आईएसबीटी-पपरोल-गडोग व जुन्गा शिमला रूट को निगम ने सरैंडर किया है। इन पर यदि प्राइवेट बस ऑप्रेटर्ज रूट लेते हैं तो वे बसें चलाएंगे।
रामपुर में इन रूटों को किया सरैंडर
रामपुर में निगम प्रबंधन ने रामपुर-सुंगरी-ननखड़ी वाया चखटी रूट को सरैंडर किया है। यह रूट सुबह 7 बजे रामपुर से चलता है। इसके अतिरिक्त रामपुर-किरटी-कुमारसैन, रामपुुर-तकलेच-थाठा रूट को सरैंडर किया है।
क्या कहते हैं शिमला सिटी बस ऑप्रेटर्ज यूनियन के महासचिव
शिमला सिटी बस ऑप्रेटर्ज यूनियन के महासचिव सुनील चौहान ने बताया कि निगम द्वारा सरैंडर रूटों पर प्राइवेट बस ऑप्रेटर्ज बसें चलाएंगे। इसके लिए इच्छुक ऑप्रेटर्ज आवेदन भी कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पता चलेगा कि किन किन रूटों पर प्राइवेट बस ऑप्रेटरों ने आवेदन किया है।