Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jan, 2025 08:31 PM
शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है। बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मंडी जिले के एक स्कूल के शिक्षक को सस्पैंड कर दिया है। यह शिक्षक करीब 4 माह पूर्व स्कूल में शराब पीकर पहुंचा था।
शिमला (ब्यूरो): शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है। बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मंडी जिले के एक स्कूल के शिक्षक को सस्पैंड कर दिया है। यह शिक्षक करीब 4 माह पूर्व स्कूल में शराब पीकर पहुंचा था। उस समय इस संबंध में मामला भी दर्ज करवाया था। जानकारी है कि उस समय शिक्षक पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हो पा रहे थे और प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशक को जांच का जिम्मा सौंपा था। उपनिदेशक मंडी से जांच रिपोर्ट आने पर शराब पीकर स्कूल में आने वाले शिक्षक पर सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद अब बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने शिक्षक के खिलाफ सस्पैंशन ऑर्डर जारी कर दिए हैं।