Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 05:13 PM
समकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर शिमला जिले के तीनों मंदिरों की एक वैबसाइट का निर्माण किया जाएगा। वैबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हासिल करने में सुविधा मिलेगी।
शिमला (अम्बादत्त): समकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर शिमला जिले के तीनों मंदिरों की एक वैबसाइट का निर्माण किया जाएगा। वैबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हासिल करने में सुविधा मिलेगी। यह बात डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने सोमवार को शिमला जिले के मंदिरों की वैबसाइट निर्माण के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से ही श्रद्धालुओं को वास्तविक दर्शन करने की सुविधा, भंडारा स्लॉट बुकिंग की सुविधा, चंदा, लाइव आरती दर्शन, सराय बुकिंग आदि जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में शिमला के 3 मंदिरों को वैबसाइट में शामिल किया जाएगा। जिसमें माता तारा देवी मंदिर, संकट मोचन मंदिर एवं जाखू मंदिर को शामिल किया जाएगा। इसके पश्चात जिला के अन्य मंदिरों को भी वैबसाइट में शामिल किया जाएगा। डीसी ने कहा कि वैबसाइट निर्माण से मंदिरों में जहां पारदर्शिता बनेगी, वहीं श्रद्धालुओं को हर प्रकार की जानकारी भी मिलेगी। वैबसाइट के माध्यम से लोगों को मंदिर का इतिहास, संस्कृति, मैप, फोटोग्राफ्स एवं आरती की समयसारणी आदि की जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों को वैबसाइट निर्माण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे इन मंदिरों का दौरा कर सारी जानकारी हासिल कर लें तथा जल्द से जल्द मसौदा तैयार कर लें।