Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jan, 2025 08:39 PM
प्रदेश आयुष विभाग में 14 आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर (एएमओ) तबदील किए हैं और नई जगह तैनाती दी गई है। सचिव आयुष की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शिमला (संतोष): प्रदेश आयुष विभाग में 14 आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर (एएमओ) तबदील किए हैं और नई जगह तैनाती दी गई है। सचिव आयुष की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों के तहत एएमओ डा. संजीव सभ्रवाल को झरेट जग्गियां कांगड़ा से मैंझा कांगड़ा, डा. सोनू राम को मैंझा से झरेट जग्गियां, डा. कुंजी लाल को नंगल सोलन से पल्ली सोलन, डा. रूपांसी सोनी को भनई कांगड़ा से चमाहण कुल्लू व डा. यशवंत ठाकुर को मंडी से कुल्लू स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा डा. नीतू ठाकुर को पल्ली सोलन से नंगल सोलन, डा. विक्रम ठाकुर को कुल्लू से मंडी, डा. जयपाल गर्ग को कोठी सोलन से साधुपुल सोलन, डा. दोरजे यंगजिन को साधुपुल से कोठी, डा. मीनू जोशी को रायपुर सोहरां ऊना से चड़तगढ़ ऊना, डा. नीलम कुमारी को अंदरेटा कांगड़ा से टूटीकंडी शिमला, डा. वरिंद्र कुमार धीमान को चड़तगढ़ ऊना से रायपुर सोहरां ऊना, डा. शशिबाला को टूटीकंडी से मांगल सोलन व डा. राजेश कुमार को टूटीकंडी से कटगांव किन्नौर स्थानांतरित किया गया है।