Edited By Kuldeep, Updated: 25 Jan, 2025 09:48 PM
मिशन कालीन के तहत शिमला पुलिस की चल रही ड्रग पैडलरों और नशाखोरों के खिलाफ मुहिम में चौपाल पुलिस थाना और जलोग पुलिस चौकी ने दो युवक को चरस के साथ धर दबोचा है।
शिमला (संतोष): मिशन कालीन के तहत शिमला पुलिस की चल रही ड्रग पैडलरों और नशाखोरों के खिलाफ मुहिम में चौपाल पुलिस थाना और जलोग पुलिस चौकी ने दो युवक को चरस के साथ धर दबोचा है। पहले मामले के तहत पुलिस थाना चौपाल के तहत पुलिस की एक टीम खगना, धबास व नकौड़ापुल आदि क्षेत्रों में गश्त कर रही थी तो जब वह ग्याऊ के पास पहुंची तो यहां पर गोपाल सिंह पुत्र सुख राम निवासी गांव ग्याऊ डाकघर नकौड़ा पुल तहसील चौपाल के कब्जे से 443.230 ग्राम चरस बरामद की।
गोपाल सिंह ने पुलिस को देखकर चरस से भरा लिफाफा फैंक दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। दूसरे मामले के तहत पुलिस थाना सुन्नी की जलोग चौकी के तहत पुलिस की एक टीम गश्त पर थी और जब यह टीम चाबा पुल के पास थी तो यहां पर संजय पाल पुत्र रमेश चंद निवासी गांव खोड़ा डाकघर देऊरा तहसील आनी जिला कुल्लू से 11.90 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने बीएनएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस थमाया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।