Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jan, 2025 06:23 PM
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में स्टाफ की कमी खल रही है। एचपीटीडीसी के होटलों व रेस्तरां की निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह सामने आया है कि कई होटलों में स्टाफ की कमी है, ऐसे में एचपीटीडीसी प्रबंधन अब आगामी दिनों में...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में स्टाफ की कमी खल रही है। एचपीटीडीसी के होटलों व रेस्तरां की निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह सामने आया है कि कई होटलों में स्टाफ की कमी है, ऐसे में एचपीटीडीसी प्रबंधन अब आगामी दिनों में इस स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए कदम उठाएगा। इसके लिए जरूरत अनुसार स्टाफ की भर्ती होगी। कई होटलों में टैक्नीकल स्टाफ की भर्ती किए जाने की भी योजना है, ताकि विभिन्न कार्यों व व्यवस्थाओं को मॉनीटर कर सकें। इसके अलावा नए प्रोफैशनल शैफ भी हायर किए जाने की भी योजना है।
एचपीटीडीसी के होटलों व रेस्तरां में व्यवस्थाओं को बेहतर करने और घाटे में चल रहे एचपीटीडीसी के होटलों को घाटे से उबारने के लिए प्रबंधन इन दिनों कई योजनाएं तैयार कर रहा है। इस बीच इन इकाइयों का निरीक्षण भी किया गया ताकि इनमें जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जा सके और ग्राहकों को एचपीटीडीसी की इकाइयों में आने को लेकर आकर्षित किया जा सके।
इसी के तहत एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डा. राजीव कुमार के नेतृत्व में सभी होटलों व रेस्तरां का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण कार्य बीते कई दिनों से जारी था और मंगलवार को डा. राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने राजगढ़ स्थित एचपीटीडीसी के होटल टूरिस्ट इन का दौरा किया। इसी के साथ सभी होटलों का निरीक्षण कार्य पूरा हो गया है। निरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद अब इस प्रक्रिया के दौरान जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें दूर करने के लिए एचपीटीडीसी प्रबंधन कदम उठाएगा।
राजगढ़ स्थित एचपीटीडीसी का होटल टूरिस्ट इन चल रहा एक कर्मचारी के सहारे
राजगढ़ स्थित एचपीटीडीसी का होटल टूरिस्ट इन एक कर्मचारी के सहारे चल रहा है। उक्त कर्मचारी लंबे समय से अपने दम पर यहां पर व्यवस्थाएं संभाले हुए है। हालांकि यहां पर आने वाले ग्राहकों को खाना नहीं मिलता है। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डा. राजीव कुमार मंगलवार को इस होटल का निरीक्षण करने के लिए राजगढ़ पहुंचे तो यहां स्टाफ की कमी पाई गई। डा. राजीव ने कहा कि यहां पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के लिए कदम उठाए जाएंगे।
होटलों में ऑक्यूपैंसी बढ़ाने के लिए सरकारी व निजी कार्यालयों से साधा जाएगा संपर्क
एचपीटीडीसी के होटलों में ऑक्यूपैंसी बढ़ाने के लिए सरकारी व निजी कार्यालयों से संपर्क साधा जाएगा। संपर्क साधकर इन कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ को टूर व बैठकों के लिए एचपीटीडीसी के होटलों में रुकने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे एचपीटीडीसी के होटलों में ऑक्यूपैंसी बढ़ेगी।
प्लाटिनम कार्ड होगा लांच, कार्ड की मदद से मिलेगा कमरे व खाने पर डिस्काऊंट
एचपीटीडीसी जल्द प्लाटिनम कार्ड लांच करेगा। इस कार्ड की मदद से एचपीटीडीसी के होटलों में कमरों व खाने पर डिस्काऊंट प्राप्त किया जा सकेगा। डा. राजीव कुमार ने बताया कि जल्द यह प्लाटिनम कार्ड जांच किया जाएगा।