Shimla: ओलावृष्टि ने किसानों-बागवानों की मेहनत पर फेरा पानी

Edited By Kuldeep, Updated: 04 May, 2025 09:40 PM

shimla hailstorm farmers worried

हिमाचल के सेब बहुल क्षेत्रों में भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के चलते भारी नुक्सान हुआ है। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से आग्रह किया कि वह फसलों को हुए नुक्सान का आकलन सुनिश्चित करवाएं।

शिमला (राक्टा): हिमाचल के सेब बहुल क्षेत्रों में भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के चलते भारी नुक्सान हुआ है। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से आग्रह किया कि वह फसलों को हुए नुक्सान का आकलन सुनिश्चित करवाएं। राठौर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के तहत ठियोग, कोटगढ़, कुमारसैन सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

बेमौसमी ओलों की मार सेब, चेरी, नाशपाती जैसे फलों के साथ-साथ सब्जियों की फसलों को भारी नुक्सान पहुंचाया है। सेब के पौधों पर लगी जालियां भी फट गईं और बांस के सहारे लगाए गए पौधे ढह गए। राठौर ने ठियोग व कुमारसैन के अधिकारियों को तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में प्रभावित किसानों व बागवानों को सरकार अविलंब राहत राशि और उचित मुआवजा प्रदान करें।

 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!