Edited By Jyoti M, Updated: 22 Dec, 2024 12:25 PM
शहर के कृष्णानगर स्थित लव-कुश चौक के पास एक लकड़ी से बनी पुरानी इमारत आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते पूरा भवन क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी वाहनों सहित मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में जुट गए।
शिमला, (संतोष): शहर के कृष्णानगर स्थित लव-कुश चौक के पास एक लकड़ी से बनी पुरानी इमारत आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते पूरा भवन क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी वाहनों सहित मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में जुट गए।
देर शाम तक दमकल कर्मी तीन वाहनों के साथ यहां डटे रहे। बताया जाता है कि इमारत काफी पुरानी और लकड़ी की होने के कारण आग की जद में आ गई और तुरंत ही आग बेकाबू हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि इमारत पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
बताया जा रहा है कि यह मकान लोअर बाजार के एक कारोबारी का है और पुराना व खस्ताहाल था। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल कर्मी यहां पर्याप्त मात्रा में उपकरण लेकर नहीं आए, जिससे आग बेकाबू हो गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नीचे की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहन खड़े थे जिस कारण अग्निशमन वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाए। उधर, कार्ट रोड पर भी लंबा जाम लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए।