Edited By Jyoti M, Updated: 27 May, 2025 02:51 PM

श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग हि०प्र० द्वारा 06 जून, 2025 को जिला शिमला के बनूटी, विकास खण्ड टुटू जिला शिमला में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला खेल मैदान बनूटी नजदीक बी.डी.ओ. कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय...
शिमला। श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग हि०प्र० द्वारा 06 जून, 2025 को जिला शिमला के बनूटी, विकास खण्ड टुटू जिला शिमला में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला खेल मैदान बनूटी नजदीक बी.डी.ओ. कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला देविंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 40 नियोक्ता विभिन्न प्रकार की रिक्तियों को भरने के लिए उपस्थित होंगे।
इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल eEMIs में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल eEMIs पर Candidate Login Tab के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरान्त अपनी Registration Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिन आवेदकों की eEMIs Portal पर Login ID नहीं बनी है, ऐसे आवेदक सर्वप्रथम अपना Login ID बनवा लें।
इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों/दस्तावेजों सहित खेल मैदान बनूटी नजदीक बी.डी.ओ. कार्यालय, तहसील शिमला ग्रामीण जिला शिमला में 06 जून, 2025 को प्रातः 09:30 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी रोज़गार कार्यालय अथवा दूरभाष न०, 0177-2658174, 7018348238, 9459797343, 7018545966 पर भी सम्पर्क कर सकते है। रोजगार मेलें में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।