Edited By Kuldeep, Updated: 07 Feb, 2025 04:32 PM
![shimla electricity off](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_31_088477415powercut-ll.jpg)
इलैक्ट्रिक सब डिवजीन रिज के तहत शनिवार को बिजली लाइनों में जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
शिमला (ब्यूरो): इलैक्ट्रिक सब डिवजीन रिज के तहत शनिवार को बिजली लाइनों में जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पुराना सब्जी मंडी, न्यू सब्जी मंडी, सदर थाना, भागड़ा भवन, सुजी लाइन, महामाया, कार्ट रोड, ब्राह्मण सभा, पैरिसटज होटल, बाबा फर्नीचर हाऊस, अर्बन कॉ ऑपरेटिव बैंक, कॉम्बेयर होटल और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।