Edited By Kuldeep, Updated: 01 Apr, 2025 04:59 PM

बिजली बोर्ड में अब प्रदेश के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व इंजीनियरों की सैलरी(वेतन) बिजली बोर्ड मुख्यालय में बनेगी। इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड से अन्य संबंघित भुगतान भी मुख्यालय से ही होंगेे।
शिमला (राजेश): बिजली बोर्ड में अब प्रदेश के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व इंजीनियरों की सैलरी(वेतन) बिजली बोर्ड मुख्यालय में बनेगी। इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड से अन्य संबंघित भुगतान भी मुख्यालय से ही होंगेे। इससे पहले कर्मचारियों की सैलरी डिवीजन में फील्ड अधिकारी बनाते थे। लेकिन अब कार्य मुख्यालय मेें होगा। इसके लिए बोर्ड प्रबंधन ने केन्द्रीयकृत प्रणाली का शुभारंभ किया है। इस सुविधा का परिचालन अब बोर्ड स्तर पर एक ही जगह मुख्यालय वित्त प्रभाग स्तर पर किया जाएगा। इस सुविधा का शुभारंभ बोर्ड मुख्यालय विद्युत भवन शिमला में मंगलवार को बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विधिवत केक काटकर कर किया। संजय गुप्ता ने कहा है कि यह सुविधा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों, अधिकारियों व अन्य प्रकार के भुगतानों के लिए समयबद्ध और इस कार्य में पारदर्शिता की सुविधा है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड जैसे प्रतिस्पर्धात्मक वाणिज्यिक संस्थान में इस सुविधा के आरंभ हो जाने से न केवल कार्यकुशलता में बढ़ौतरी होगी वहीं फील्ड स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को अधिक समय प्राप्त हो जाने से राजस्व प्राप्ति और विद्युत आपूर्ति संबंधित मुरम्मत कार्यों के लिए अधिक समय मिल सकेगा। इस अवसर पर बोर्ड के निदेशक कार्मिक व वित्त अनुराग चन्द्र शर्मा, निदेशक परिचालन ई. मनोज उपरेती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बोर्ड निदेशक मंडल की बैठक में हुआ था निर्णय
इस सुविधा के शुरू होने से बिजली बोर्ड के फील्ड में कार्यरत 121 आहरण व संवितरण अधिकारियों को भी इन कार्यों से निजात मिलेगी। इस सुविधा को शुरू करने का निर्णय 30 जनवरी को आयोजित हुई निदेशक मंडल की बैठक में हुआ था। इस तरह से बोर्ड के कर्मचारियों, अधिकारियों, पैंशनधारकों व अन्य भुगतान लेने वालों को किसी भी तरह के भुगतान में आने वाली समस्याएं बिल्कुल समाप्त हो जाएंगी।